Groww App Kya Hai | Groww App से पैसे कैसे कमाए 2022 | क्या ग्रोव अप्प सेफ है

Groww App Kya Hai

Groww App Kya Hai ? अगर यही सवाल आपके भी मन में आ रहा और Groww App कैसे यूज़ करे के बारे में जानना चाहते हो इस पोस्ट में ग्रो ऐप के बारे पूरी जानकारी दे दी है।

 

Groww एक Android Applications है | यह एक ऐसा माध्यम है।जिससे आप कभी भी कही पर भी किसी भी कंपनी के Mutual Fund को बहुत आसानी से खरीद सकते हैं। आप ग्रो ऐप की सहायता से Invest किए गए Mutual Fund पर नजर भी रख सकते हैं।

 

Groww App Me Account कैसे खोले 2022 में

 

आपको यदि फ्री में डीमैट अकाउंट को खोलना है तो आप Groww की मदद से Demat Account को खोल सकते है। Groww में पेपरलेस डीमैट अकाउंट खोलना बहुत आसान है । बस मोबाइल ऐप में जाकर कुछ पर्सनल जानकारी भरनी होती है तथा अगर आप Offline Demat Account open करना चाहते हैं तो दस्तावेजों का क्रम जो कि इस प्रकार है।

 

  • सबसे पहले जान लेते है Groww पर एक डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास कुछ जरूरी Documents होने चाहिए तभी आप इसमें अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है आपके लिए आवश्यक Documents नीचे दिए है।

Groww App में Registretion के लिये आपके पास क्या होना चाहिये ?

 

  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • बैंक खाता (Bank Account)
  • सेल्फी फोटो (Selfie Photo)
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • चालू मोबाइल नंबर (Activate Mobile Number)

 

1: सबसे पहले आपको Groww App को डाउनलोड करना होगा जिसके लिए आपको नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
आप निचे दिए Link से Groww App कों डाउनलोड Sign in करते है तो आपको मिलेगा Rs.500/ Bonus जिससे आप Directly Stocks Buy सकते है। इसके लिए सिर्फ निचे दिए लिंक पर क्लिक करे

 

2: Groww app को इंस्टॉल करने के बाद ( Continue with Google ) के विकल्प पर क्लिक करे और अपनी Email ID दर्ज करें। इसके बाद Mobile No. डालना है। फिर send OTP पर click करना है| Click करते ही आपके mobile पर एक OTP उस OTP को आपको दर्ज करना है और आगे बढ़ना है।

Groww App में Account कैसे खोले

 

3: आगे बढ़ने के बाद आपको अब आपके Pan Card Deatail मांगेगे आप अपना पैन कार्ड नंबर डालना होगा और जैसे ही आप अपना पैन कार्ड नंबर डालेंगे तो आपको NEXT बटन दबाये और आगे बढे।

 

4: आपके बाद अब आपसे आपकी कुछ Basic जानकारियां मांगा जाएंगी जैसे , Date of Birth Gender, Marital Status, Annual Income, Mother Name, Father Name, और Nominee, Trading Experience (ट्रेडिंग का अनुभव ), Choose Politically exposed अगर आप में कोई पद पर हैं तभी yes करें नहीं तो No करेंके Next बटन पर क्लिक करें।

 

5: इसके बाद आपके Bank के Detail पूछेंगे, आप अपना बैंक का Iface Code डाले या Search करे। उसके बाद आप अपना बैंक ACCOUNT का नम्बर दे 2 बार फिर Groww App द्वारा 1 रुपये क्रेडिट किया जायेगा। जिससे की आपका अकाउंट वेरीफाई हो सके। सबकुछ डालने के बाद आगे बढ़े।

 

6: अब आपसे आपका पासपोर्ट साइज का फोटो मांगा जायेगा। आप अपने मोबाइल से अपनी selfie लेनी है। जिसमे आपकी फोटो Clear होनी चाहिए। और फिर फोटो उपलोड करने के बाद आपसे आपका 5 सेकंड तक चहेरे की वीडियो अपलोड करने के लिए बोला जायेगा| आप उसके लिए कैमेरा का चयन करे।

 

7: अब आपके सामने टच स्क्रीन आएगा यहाँ आपको अपना हस्ताक्षर Signature करें और Save बटन पर क्लिक करें।

Groww App Kya Hai

8: Aadhaar eSign अब Proceed to Aadhaar eSign के विकल्प पर Click करें और अपना आधार नंबर डालें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे डालकर Verify करें। ध्यान रहें आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक होना चाहिए।

 

सब करने के बाद आपका Account अब बन चूका है बधाई हो Groww app में आप का रजिस्ट्रेशन हो गया। आपके सामने Groww का Dashboard दिखेगा. आप Groww के Dashboard में जा सकते हैं

 

अब आप यहाँ से अपनी मन पसंद SIP में INVEST कर सकते है| Groww APP की मदद से SIP में इन्वेस्ट कैसे करते है? मैं आप को अपनी अगली पोस्ट में बताऊंगा। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी तो, इसे दोस्तों में शेयर करे।

 

ये भी पढ़ें  : Upstox Kya Hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *