Love Shayari Sms For Wife in Hindi | Best Love Shayari For Wife 2021

Love Shayari Sms For Wife

Love Shayari Sms For Wife : इस पोस्ट में बीवी के दिल को छूने वाली बेहतरीन शायरी दे गयी हैं. अपनी बीवी से आप कितना प्यार करते हैं जताने के लिए इन शायरी का उपयोग कर सकते हैं. इसमें आपको बहुत ही बेहतरीन और नये-नये शायरी मिलेंगे। हर किसी की ज़िन्दगी में उसका सबसे प्यारा पल शादी होती है शादी होने पर दो परिवार आपस में रिश्तेदार बन जाते हैं और दो अनजान एक दूसरे की जिंदगी के साथी बन जाते हैं

जिस तरह एक बाती जलकर दीयें को जलाता है उसी तरह एक Wife भी हर मोड़ पर अपने Husband के साथ खड़े रहती है और खुशबु की तरह उसके जीवन को महकाती है।
दुनिया के सामने हम अपना दुःख दर्द नहीं दिखा सकते है, लेकिन एक Wife ही होती है जिसके गोद मे हम सिर रख कर रो सकते है अपना हर दुःख दर्द बयां कर सकते है वो पत्नी ही है जो हमारे जीवन मे रोशनी लाती है, खुशियां लाती है, और हमारे साथ पुरी ज़िन्दगी बिताती हैं।

यहाँ आप के लिए कुछ ऐसी प्यार और मोहब्बत भरी Wife Shayari in Hindi तथा Best Husband and Wife Shayari लेकर आये है जो आपके Wife के दिल को छुने में क़ामयाब होंगी। इन Love Shayari for Wife in Hindi और शायरी को लेकर आप निश्चित रूप से अपने Wife के दिल मे एक ख़ास जगह बनाने में सफ़ल होंगे। इन शायरियों को आप अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp और भी कई जगह पर जरूर शेयर करिएगा।


Romantic Shayari for Wife in Hindi

1.
मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो,
मेरे दिल का अरमान बस तुम हो,
जीते है हम बस तुम्हारे सहारे,
क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो.

2.
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं

3.
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई

Related :- Love Shayari For Boyfriend 

4.
सवाल जहर का नहीं था वो तो में पि गया
तकलीफ तो लोगों को तब हुई फिर भी
जब में जी गया

●_● Love shayari sms for wife ๏_๏

5.
किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है
जो नहीं मिल सकता उसी से मुहब्बत क्यों है
कितने खायें है धोखे इन राहों में
फिर भी दिल को उसी का इंतजार क्यों है




6.
एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी

7.
हमें सीने से लगाकर हमारी साडी कसक दूर कर
दो हम सिर्फ तुम्हारे हो जाये हमें इतना मजबूर कर दो

8.
तुमसे गले मिल कर जाना
बस एक बात बतानी है तेरे
सीने में जो दिल धड़कता है
वो मेरी निशानी है

Wife Impress Shayari in Hindi

9.
ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं
रखा,तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं,
तुम्हारी नफरतों की पीर को ज़िंदा नहीं रखा

10.
मुझे में बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ भी नही,
अगर तुम चाहों तो मेरी एक-एक धड़कन की तलाशी ले लो

11.
तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं

12.
ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है ये
समां मेरी मोहब्बत से भरा है इस गुलाब
गुलाब मत समझना गौर से देखना ये गुलाब
मेरी मोहब्बत से भरा है।




●_● Love shayari sms for wife ๏_๏

13.
चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं,
मोहब्बत का सौदा सरे आम करते है,
तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो,
हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं

14.
चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे, राहें उल्फत
में हद से गुजर जायेंगे, आप जो हमें इतना चाहेंगे,
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे।

Related

15.
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा

16.
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो
बिखर जायेंगे तुमसे अगर दूर जो हो गए
कल हो या न हो सके आज चंद बातें कर लो।

Khubsurat Shayari For Wife

17.
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बात होती है
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,
पर जब उनकी याद आती है तोह,
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है

18.
धड़कन मेरी तुमसे है,
आशिकी मेरी तुमसे है,
बताये तो कैसे बताये तुम को,
मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं




19.
जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको,
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको,
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको

Related :- Love Shayari Fo Grilriend 

20.
इश्क है वही जो हो एक तरफा,
इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है,
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ,
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।

●_● Love shayari sms for wife ๏_๏

21.
सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर

22.
दिल ये मेरे तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं,
देखा है जब से तुम्हे मैंने ऐ सनम
सिर्फ़ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं

23.
सफ़र वही तक हैं जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक हैं जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
ख़ुशबू वही तक हैं जहाँ तक तुम हों

24.
चाहत तेरी पहचान है मेरी,
मोहब्बत तेरी शान है मेरी,
होके जुदा तुझसे क्या रह पाउँगा,
तू तो जान हैं मेरी

Tareef Shayari for Wife in Hindi

25.
इस दिल पे जब से तुम्हारा नाम आया हैं,
एक ख़ुमार सा हम पे छाया हैं,
न जाने ये प्यार का नशा हैं,
या तुम्हारे दीदार का असर हैं,
हर जगह तुम्हारा ही चेहरा नजर आता हैं



26.
प्यार में सफ़र के कहाँ नक्शे मिलते हैं,
बस चलते रहो तो रास्ते मिलते हैं,
आपकी एक मुस्कान ने चैन चुरा लिया,
अब आँखों को रोज नये सपने मिलते हैं

27.
दिल लगता नही हैं अब तुम्हारे बिना,
ख़ामोश से रहने लगे हैं तुम्हारे बिना,
जल्दी लौट के आओ अब यही चाह हैं,
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना

28.
दूर है आपसे तो कोई गम नही,
दूर रहकर भूलने वाले हम नही,
रोज मुलाक़ात ना हो तो क्या हुआ,
आपकी यद् आपकी मुलाक़ात से कम नही

●_● Love shayari sms for wife ๏_๏

29.
जादू है तेरी हर एक बात में,
याद बहुत आती हैं दिन और रात में,
कल जब देखा था मैंने सपना रात में,
तब भी तुम्हारा हाथ था मेरे हाथ में

30.
आपकी याद सताये तो दिल क्या करे,
याद दिल से ना जाए तो दिल क्या करे,
सोचा था सपनों में मुलाक़ात होगी,
मगर नींद ही न आये तो हम क्या करें

Related :- i Love You Shayari 

31.
कुछ सोचूँ तो तेरा ख्याल आ जाता हैं,
कुछ बोलूँ तो तेरा नाम आ जाता हैं,
कब तलक बयाँ करूँ दिल की हर बात
हर साँस में अब तेरा एहसास आ जाता हैं

32.
ऐ चाँद चमकना छोड़ भी दे,
तेरी चाँदनी मुझे सताती हैं,
तेरे जैसा ही उसका चेहरा हैं,
तुझे देखके वो याद आती हैं

Impressive Shayari for Wife

33.
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं,
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं,
आएगी आज भी वो सपने मैं यारो,
बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं

34.
आपके दीदार को निकल आये हैं तारे,
आपकी ख़ुशबू से छा गई है बहारें,
आपके साथ दीखते हैं कुछ ऐसे नजारें,
कि छुप-छुप के चाँद भी बस आपको ही निहारे




35.
खफा भी रहते हैं और वफ़ा भी करते हैं,
इस तरह अपने प्यार को बयान भी करते हैं,
जाने कैसी नाराज़गी है मेरी उनसे,
खोना भी चाहते हैं और पाने की दुआ भी करते हैं

36.
अरे आप क्यों नहीं समझते हो सनम,
दिल का दर्द दबता नहीं है दबाने से,
आपको मोहब्बत का इज़हार करना ही पड़ेगा,
क्योंकि मोहब्बत छुपती नहीं छुपाने से।

37.
जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।

●_● Love shayari sms for wife ๏_๏

38.
तुम मौसम-मौसम लगते हो,
जो पल-पल रंग बदलते हो,
तुम सावन-सावन लगते हो,
जो सदियों बाद बरसते हो

39.
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा

40.
जिससे प्यार करो अगर उसे पा लो तो वो किस्मत है
और जिसे पा न सको पर फिर भी उससे प्यार करो
तो ये मोहब्बत है।

Love Shayari for Husband & Wife

41.
हँस पड़ी में आज फिर जब याद आयी
उसकी बातें कमबख्त बड़े यकीन से
कहता था में सिर्फ तुम्हरा हूँ।



42.
तेरी मोहब्बत की तलब थी इस लिए हाथ फैला दिया
वरना हमने तो कभी अपनी ज़िन्दगी की दुआ भी नहीं मांगी।

43.
तेरे गुस्से पे भी आज हमें प्यार आया है
चलो कोई तो है जिसने इतने हक़ से हमें धमकाया है।

44.
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे

45.
इन दूरियों को जुदाई मत समझनाइन खामोशियो को
नाराजगी मत समझनाहर हाल में साथ देंगे आपकाज़िंदगी
ने साथ न दिया तो बेवफाई मत समझना

46.
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।

👉 ये भी पढ़े

2 thoughts on “Love Shayari Sms For Wife in Hindi | Best Love Shayari For Wife 2021”

  1. Pingback: Sweet Love Sms In Hindi For Girlfriend | Best Love Messages 2021

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *