Upstox Kya Hai : नमस्कार दोस्तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करने वाले है। Upstox क्या है। दोस्तों आजकल Share Market में निवेश करना बहुत आसान हो गया है। इसका सबसे बड़ा कारण Internet है।
इस वजह से, बाजार में ऐसे कई ट्रेडिंग मोबाइल ऐप हैं जैसे upstox दोस्तों अगर आपकि रूचि थोड़ा सा भी बिजनेस में है तो अपने ट्रेडिंग का नाम जरूर सुना होगा। यह कैसा तरीका होता है
upstox Kya Hai
जिसमें आप कुछ ही समय में पैसा इन्वेस्ट करके लाखों रुपए तक कमा सकते हो। लेकिन बहुत से लोगो को पता ही नही है कि Upstox Kya Hai और Upstox कैसे काम करता है और जिनको पता है वो इसका उपयोग करके Upstox से अच्छे पैसे कमाते हैं। Upstox एक भारत में Online Trading Application है यह एक भारत की एक Leading Discount Brokerage कंपनी है जिसमें निवेश सलाहकार की सुविधा प्रदान करवाती है यह एक बहुत ही लोकप्रिय Trading एप्लीकेशन है।
upstox यह कंपनी पहले के समय पर कोई ज्यादा पॉपुलर नहीं थी लेकिन एक ही महीनों में इन्होंने एक लाख से ज्यादा डीमेट अकाउंट Open किए हैं और यह अपस्टॉक्स कंपनी काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई अभी इसकी यूज़र लगभग एक करोड़ से ज्यादा है जो अपस्टॉक्स को यूज़ करता है।अपस्टॉक्स का उपयोग करना काफी आसान है अगर आप अपस्टॉक्स डाउनलोड करते हैं तो आप सभी broker app से काफी आसान है इसे यूज़ करना
कंपनी नाम | RKSV Securities Pvt Ltd. |
एप्लीकेशन का नाम | Upstox- Stocks,
Mutual Fund, IPOS |
स्थापना | 2010 |
एप्प के यूजर की संख्या | 50 लाख से ज्यादा |
Play Store पर रेटिंग | 4.3/5 |
मुख्य कार्यालय | नई दिल्ली |
Upstox App
डाउनलोड लिंक |
Upstox App Download |
Upstox Demat Account कैसे खोला जाता है।
आपको यदि फ्री में डीमैट अकाउंट को खोलना है तो आप Upstox की मदद से Demat Account को खोल सकते है। Usptox में पेपरलेस Demat Account खोलना बहुत आसान है । बस मोबाइल App में जाकर कुछ पर्सनल जानकारी भरनी होती है तथा अगर आप Offline Demat Account open करना चाहते हैं तो दस्तावेजों का क्रम जो कि इस प्रकार है।
सबसे पहले जान लेते है Upstox पर एक Demat account खोलने के लिए आपके पास कुछ जरूरी Documents होने चाहिए तभी आप इसमें अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है आपके लिए आवश्यक Documents नीचे दिए है।
- पैन कार्ड (PAN Card)
- आधार कार्ड जिसमे फ़ोन नंबर जुड़ा हो ( Aadhaarcard)
- बैंक डिटेल्स ( Bank Details)
- हस्ताक्षर
- Gmail Id
Upstok अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
Upstox App Download कैसे करे
1: सबसे पहले आपको Upstox App को डाउनलोड करना होगा जिसके लिए आपको नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
आप निचे दिए Link से Upstox App कों डाउनलोड(Sign in) करते है तो आपको मिलेगा Rs.500/ Bonus. जिससे आप Directly Stocks Buy सकते है। इसके लिए सिर्फ निचे दिए लिंक पर क्लिक करे
2: और उसके बाद जब आप create a account पर click करे आप अपना Email Address और Mobile No. fill करना है। फिर send OTP पर click करना है| Click करते ही आपके mobile पर एक code आएगा उस code को आपको यहाँ दर्ज करना है और आगे बढ़ना है।
3: अब आपको फिर अब इस स्टेप में आपको पैन नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी और नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
4: अब आप पर्सनल डिटेल्स जैसे आपको कुछ सवालों के जवाब पर क्लिक करना होगा उदाहरण के लिए आपका आपका लिंग क्या है, Marriage हो या नहीं Status, Annual income (सालाना आय ) कितनी हैं Trading Experience ( ट्रेडिंग का अनुभव ) Choose Politically exposed यानी अगर आप पोलिटिकल में कोई पद पर हैं तभी yes करें नहीं तो No करें आपका व्यवसाय क्या है , को सेलेक्ट करे और आगे बढ़े.
6: अगले स्टेप में आपसे पूछा जाएगा कि आप NRI हैं या नहीं यहां आपको Yes या No पर क्लिक करना है। इसके बाद आप Next पर क्लिक करें।
Upstok अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
7: अगले स्टेप में आपको equity, fo, commodity इनमें से किसी विकल्प पर क्लिक करके Basic या Priority प्लान को सेलेक्ट करे, अगर आप इसके बारें में नही जानते है तो Upstox में कस्टमर केयर से बात कर सकतें हैं।
8: अब आपको यहां अपना बैंक का detail भरे जैसे Account Holder का नाम, Bank account no , और बैंक का IFSC code आपका बैंक खाता राष्ट्रीयकृत होना चाहिए।
9: इसके बाद आपको हस्ताक्षरकॉपी पेपर की स्कैन कॉपी अपलोड करें, signature के लिए इसके बाद आपको आय केवल JPG फॉर्मेट में अपलोड करना होगा।
10: इसके बाद आपको 24 से 48 घंटे के अंदर Upstox की टीम की ओर से आपको एक मेल के द्वारा आपको आपकी डीमेट अकाउंट की ID और पासवर्ड आपको दे दिया जायेगा.
Upstox से पैसे कमाने के तरीके।
शेयर मार्किट में ट्रेडिंग कर के
शेयर- मार्किट में ट्रेडिंग करने के लिए कितने रुपये की ज़रुरत होती है ?
शेयर-मार्किट में ट्रेडिंग आप 100 रुपये से भी सुरु कर सकते है , पर यह निर्भर करता है के आप किस चीज़ पर पैसा लगा रहे है।
जैसे अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते है तोह आपका ब्रोकरेज चार्ज काट कर आपकी प्रॉफिट बचनी चाहिए। अगर डिलीवरी ट्रेड लेते है तोह उसमे ब्रोकरेज चार्ज Upstox Free Demat Account में नहीं लगता है।
अपस्टॉक्स से पैसा कमाने के लिए आपको स्टॉक मार्केटिंग का थोड़ा ज्ञान होना चाहिए, बाकी की मदद आपको अपस्टॉक्स से मिलेगी। आपको अन्य लोगों के प्रति जो सहायता प्रदान करते हैं, इसमें आपको कुछ पैसे invest करने होंगे तभी आपको आगे अच्छी earning होगी।
Upstox पर Referrals से पैसे कमाए
अब आपको इससे पैसे कमाने का दूसरा तरीका बताते है वो ये की आप Referrals से पैसे भी आसानी से कमा सकते हैं,
तो सबसे पहले आपको इस ऐप को डाउनलोड करना होगा और अपना रेफरल लिंक बनाना होगा जिसके बाद आप अपने रेफर लिंक द्वारा अपने दोस्तों को शेयर करके प्रत्येक रेफर पर ₹500 तक कमा सकते हैं।
FAQ
Q : Upstox क्या है?
Ans : Upstox एक ब्रोकरेज कंपनी है जो कि आपको शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपकी मदद करता है.
Q : Upstox से पैसे कैसे कमाए?
Ans : Upstox पर शेयर, म्यूच्यूअल फंड में पैसा लगा कर और Refer and Earn करके.
Q : उपस्टेक्स का मालिक कौन है?
Ans : अपस्टॉक्स का मालिक RKSV Securities है.
Q : क्या हर स्टॉक के खरीदने और बेचने पर चार्ज लगता है?
Ans : यदि किसी कंपनी का स्टॉक खरीदते वक्त कोई चार्ज नहीं लगता है,But जब उसे Sell करोगे तो चार्ज लगता है।
ये भी पढ़ें : Groww App Kya Hai