Whatsapp channel kya Hai: whatsapp channel कैसे बनाएं 2023

Whatsapp channel kya Hai

Whatsapp channel kya Hai:- WhatsApp Channel कैसे बनाए और WhatsApp चैनल क्या है, यह सवाल कई लोग पूछ रहे है WhatsApp New Features Letest Update: व्हाट्सएप कंपनी के द्वारा व्हाट्सएप में एक नया फीचर अपडेट किया गया है जो की सभी यूजर्स के लिए काफी शानदार है।

अगर आप Creater है Youtube या Instagram पर विडियो बनाते है या तो आपका कोई Business है तो ये Whatsapp Channel Feature आपको काफी काम आने वाली है जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं!

यह फीचर व्हाट्सऐप में पहले से उपलब्ध फीचर्स से काफी अलग है । आप अपने पसंदीदा कई सारे चैनल को WhatsApp के अंदर ही फॉलो कर सकते है । इसमें एडमिन और फॉलोवर दोनों की जानकारी सुरक्षित होती है । तो आइए विस्तार से जानते है कि यह नया फीचर WhatsApp Channel क्या है, इसकी क्या विशेषताएं है और WhatsApp Channel कैसे बना सकते है ।

 

Whatsapp channel kya Hai

 

जिस तरह यूट्यूब चैनल और टेलीग्राम चैनल पर आप चैनल को फॉलो करके अपने अनुसार नई अपडेट और जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं वही फीचर अब व्हाट्सएप की तरफ से लांच कर दिया गया है। WhatsApp Channel फीचर को 150 से अधिक देशों में लॉन्च किया गया है । WhatsApp Channel Feature ऐप के अंदर Updates वाले टैब में दिया गया है,

जहां सबसे पहले आपको अपने Contacts के द्वारा डाले गए Status दिखते है और इसके नीचे आपको Channels फीचर मिलता है । यह चैनल आपका निजी हैं, इसलिए फ्लॉवर्स एक-दूसरे की संपर्क जानकारी नहीं देख सकते हैं या एक-दूसरे से सीधे मैसेज नहीं कर सकते हैं। जैसे आप टेलीग्राम पर चैनल बनाते हैं ठीक उसी प्रकार आप व्हाट्सएप पर भी चैनल बना सकते हैं

 

whatsapp channel कैसे बनाएं?

 

1. सबसे पहले आपको अपने Phone में व्हाट्सएप को खोलना हैं और फिर सीधा जाना होगा Updates tab पर।

Updates पर क्लीक करने के बाद आपको Channels लिखा हुआ दिखाई देगा जिसके ठीक सामने + का निशान होगा जिसपर आप क्लीक करेंगे तब आपको दो विकल्प दिखाई देंगे Create Channel और Find Channels

2. अब आगे आपको करना होगा Create channel पर Tap करना हैं जिससे की आपकी WhatsApp Channel बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

3. Create channel पर Click करते ही अब आपको व्हाट्सएप पर चैनल बनाने के लिए सबसे पहले अपना Whatsapp Channel के लिए Photo Upload करना है!

 4. उसके बाद Channel Name लिखना है और फिर आपको अपने Channel के बारें में लिखना है की आप अपने Whatsapp Channel Follower को क्या सुविधा देने वाले है! अब आपको ठीक WhatsApp groups के तरह ही, बहुत से customization options नज़र आएँगे। यहाँ पर आपको आपका Channel description भरना है और फिर साथ में एक profile picture भी set करना है। इसके बाद आपको Create channel button पर Tap करना होता है।

 

इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका चैनल व्हाट्सएप पर बन जायेगा! हमें उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की Whatsapp Par Channel Kaise Banaye. यदि आपके मन में व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं के सम्बंधित कोई भी समस्या हो तब आप हमें नीचे कॉमेंट में लिखकर पूछ भी सकते हैं। यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं। ताकि वो भी Whatsapp Channel Create कर सके

 

FAQ

 

Question : Whatsapp channel kya Hai?

Answer : लोगों के लिए मशहूर हस्तियों और नेताओं से जुड़ने और उनकी रुचि के समूहों में शामिल होने के लिए एक तरफा प्रसारण।

 

Question : Whatsapp channel कहां उपलब्ध हैं?

Answer: अपडेट टैब पर टैप करें. > चैनल ढूंढें टैप करें

 

Question:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *